परफ्यूम की बोतल और पाउच से निकले धड़ाधड़ नोट

     कुछ दिनों पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट पर मूंगफली में विदेशी करेंसी पकड़े जाने का अनोखा मामला सामने आया था। अब एक बार फिर सोमवार को परफ्यूम बोतल और पाउच में करीब 43 लाख रुपये की विदेशी करेंसी छिपाकर ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।



आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर विदेशी करेंसी पकड़े जाने का एक और मामला सामने आया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (CISF) ने परफ्यूम की बोतल, पाउच में करीब 42.35 लाख रुपये की विदेशी करेंसी छिपाई थी।


दिल्ली से जा रहा था दुबई


   आरोपी 40 वर्षीय मोहम्मद अर्शी को शक के आधार पर पकड़ा गया। वह दिल्ली से दुबई जा रहा था। चेकिंग पॉइंट पर उस पर संदेह हुआ जिसके बाद उसके बैग को खोलकर देखा गया।


करीब 43 लाख रुपये की नगदी


   सीआईएसएफ ने जब अर्शी के बैग में रखीं परफ्यूम की बोतल और पाउच खोले तो उनके अंदर 1,97,500 सऊदी रियाल और 2,000 कुवैती दिनार निकले। यह देख वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवान हैरान रह गए।