रामपुर मे स्वाइन फ्लू का कहर - अब तक 4 की मौत 
                                                     मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जहाँ चीन में इस समय कोरोना वायरस आतंक फैला हुआ है इतना ही नहीं कोरोना वायरस चीन सहित अन्य देश में भी फैल चुका है, वही भारत में उत्तरप्रदेश राज्य के जिला रामपुर में स्वाइन फलू दस्तक दे चुका है जिसमें अब तक 4 लोगो की मौत हो चुकी है और 17 पीएसी के जवानों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुईं है जिनका इलाज अस्पताल में समाचार लिखे जाने तक चल रहा है ।


 

     स्वाइन फ्लू तब पकड़ में आया जब मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे की मृत्यु हो गई । इस बच्चे को निमोनिया के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । स्वाइन फ्लू के लक्षण बच्चे में नजर आने के कारण उसके ब्लड सैंपल को लैब में टेस्ट कराया गया जिसमें उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुईं ।

 

   स्वाइन फ्लू की पुख्ता सूचना के बाद बाद युपी के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है और मुरादाबाद व रामपुर के जिला सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लक्षित मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है । जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से सभी मास्क पहनने की हिदायत दी है ।