रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसे चाेर के मन में जागी देशभक्ति - दीवार पर संदेश लिखकर मांगी माफी

  • केरल के तिरुवनकुलम का मामला, बाइबिल का हवाला देते हुए लिखा संदेश

  • एक अन्य दुकान से किए गए चोरी के सामान को भी छोड़ गया

  • (Photo - चोर ने दीवार पर मलयाली भाषा में अपना संदेश लिख दिया)



     केरल के तिरुवनकुलम से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी के इरादे से घुसे चोर में अचानक देशभक्ति जाग उठी। ऐसे में न केवल उसने चोरी करने के अपने प्लान को बदल दिया बल्कि घर में घुसने के लिए दीवार पर लिखकर रिटायर्ड कर्नल से माफी भी मांगी। हालांकि घर में घुसकर रिस्क लेने के बदले चोर अपने साथ 1500 रु. और महंगे ब्रांड की एक शराब की बोतल भी लेकर गया। उसने दीवार पर लिखे अपने संदेश में इसका जिक्र भी किया है।  


चोर ने लिखा, आर्मी केप देखकर मालूम हुआ - चोर ने रिटायर्ड कर्नल के घर की दीवार पर लिखकर खुद के किए की माफी भी मांगी है। लिखा है कि ' यह आर्मी ऑफिसर का घर है इसकी जानकारी मुझे तब हुई जब मैंने टोपी देखी। अगर यह मुझे पहले मालूम होता तो मैं यहां चोरी करने कभी नहीं आता। ऑफिसर, मुझे माफ कर दो।' इसके आगे चोर ने बाईबिल का हवाला भी दिया है। लिखा कि 'मैंने बाइबिल के सातवें कमांडेंट का उल्लंघन किया है। मैं नर्क में जाऊंगा लेकिन वहां मुझसे पहले आप रहोगे।'


दुकान से की गई चोरी का सामान भी लौटाया - चोर के अंदर देशभक्ति इस कदर जाग उठी की वह एक अन्य दुकान से चोरी किए गए सामान और जरुरी दस्तावेजों को भी वहीं छोड़ गया। दीवार पर लिखे अपने संदेश में उसने इसका जिक्र किया है। लिखा है कि 'यह सामान दुकान के मालिक को लौटा देना।'