अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के नेता की संलिप्ता पाई जाती है तो उसे दोगुनी सजा दो.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर FIR दर्ज किए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के नेता की संलिप्ता पाई जाती है तो उसे दोगुनी सजा दो. आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दोगुनी सजा का मतलब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. गृह-मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 36 घंटों में हिंसाग्रस्त पुलिस थानों में कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं हुई है. इस बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल भी हालात का जायजा लेने हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे हैं.
इससे पहले हिंसा भड़काने के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर एफएसएल टीम पहुंच गई है. ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम बरामद हुए थे. ताहिर के खिलाफ पुलिस ने हत्या और दंगा भड़काने का केस दर्ज किया है. ताहिर पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को निलंबित कर दिया है.