तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस में बुक करा सकेंगे टूर पैकेज

     तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस में टूर पैकेज को हरी झंडी मिल गई। इंदौर से काशी के बीच में स्पेशल टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने जारी किया। खास बात यह होगी कि जिन यात्रियों ने टूर पैकेज नहीं बुक कराया और सफर के दौरान टूर पैकेज बुक करने की इच्छा जाहिर की तो उनकी बुकिंग यात्रा के दौरान संभव हो सकेगी। यह बातें शनिवार को टूरिज्म एंड मार्केटिंग की डायरेक्टर रजनी हसीजा ने कैंट रेलवे स्टेशन पर पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।


(Photo - ट्रायल के बाद खड़ी ट्रेन)



   उन्होंने बताया कि टूर पैकेज तत्काल बुकिंग के लिए ट्रेन में टिकट सुपरवाइजर को पीओएस मशीन दी जाएगी। इससे चलती ट्रेन में यात्री टूर पैकेज बुक कर सकेंगे। मौजूदा समय में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से महाकाल का टिकट बुक हो रहा है। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ाव स्थित जनसभा से रिमोट के जरिये महाकाल को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना करेंगे। 
 
महाकाल में कम हुआ प्रयागराज और लखनऊ का किराया - आईआरसीटीसी लखनऊ मंडल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज और वाराणसी से लखनऊ के किराये में परिवर्तन कर दिया गया। अब वाराणसी से प्रयागराज का किराया 395 रुपये और वाराणसी से लखनऊ का किराया 500 रुपये कर दिया गया है। पहले प्रयागराज का किराया 737 और लखनऊ का किराया 679 रुपये निर्धारित था।