1500 जवानों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर बनाएगी आर्मी, केंद्र के दफ्तरों में 31 मार्च तक बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक

                                                            भारत में कोरोनावायरस 



  • दिल्ली में संक्रमण का एक और मामला , देश में अब तक 31 मामलों की पुष्टि, विदेश से आने वालों की 30 एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग

  • यूजीसी का निर्देश- वायरस प्रभावित देशों में 28 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों छात्रों-कर्मचारियों को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन करें



     कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने भी अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। मिलिट्री अस्पतालों को भी आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। आर्मी ने यह भी कहा कि 1500 जवानों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) फैसिलिटी तैयार की जाएगी। इस बीच, सरकार ने साफ किया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की 9 और एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग की जा सकेगी। लिहाजा ऐसे एयरपोर्ट्स की संख्या 21 से बढ़कर 30 हो गई है।


   भारत में कोरोनावायरस से 31 लोग संक्रमित हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुका है। व्यक्ति दिल्ली में उत्तम नगर का रहने वाला है।


बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं लगेगी - कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में कर्मचारियों के 31 मार्च तक बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है। सभी कर्मचारी रजिस्टर में अटेंडेंस लगाएंगे।


यूजीसी ने भी निर्देश जारी किए - कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कैंपस में किसी भी बड़ी सभा से बचने का निर्देश दिया है। साथ ही सलाह दी है कि वायरस प्रभावित देशों में 28 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों छात्रों और कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया जाए।


भारतीयों को लाने के लिए ईरान से बातचीत - कोरोनावायरस की वजह से ईरान में फंसे अपने लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ईरान के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि ईरान में मौजूद 300 भारतीयों के सैंपल शुक्रवार रात तक भारत लाए जा सकते हैं। इन लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि ईरान की महा एयरवेज की फ्लाइट दिल्ली आएगी और यहां से वापसी में ईरान के नागरिकों को ले जाएगी।


राजस्थान के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव - वहीं, इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के दल के संपर्क में आने वाले राजस्थान के 247 नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें 16 नागरिक और उनका ड्राइवर संक्रमित पाए गए थे।इटली के इस दल में 23 विदेशी पर्यटक, एक ड्राइवर, एक हेल्पर और एक गाइड शामिल है। यह दल 21 फरवरी को सबसे पहले झुंझुनूं पहुंचा था। जहां होटल कैसल मंडावा में ठहरा था। इसके बाद 22 को बीकानेर के होटल गजकेसरी में ठहरा। 23 और 24 को जैसलमेर के होटल रंगमहल में एक रात रुका। यहां से दल जोधपुर आ गया और होटल पार्क में रुका। इसके बाद 26 को उदयपुर पहुंचा और वहां होटल ट्राइडेंट में रुका। 28 फरवरी को यह दल उदयपुर से जयपुर आया।


सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द किया - उधर, कोरोनोवायरस के कारण सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी अगले सप्ताह होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।