39 साल की कोरोना पीड़िता ने बताया कितना खतरनाक है ये वायरस

     लंडन में एक 39 साल की कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने बताया कि ये वायरस कितना खतरनाक है. दरअसल टारा जनी लैंगस्टन ने अस्पताल के बैड पर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके शरीर पर 2 ट्यूब लगी दिख रही है. वीडियो में बात करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत होते दिख रही है.



     वीडियो में टारा ये कहते दिख रही हैं कि वो लोग जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे है वो सतर्क हो जाए क्योंकि ये एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है जिसमें शरीर को काफी तकलीफ़ें झेलनी पड़ती हैं. ऐसा महसूस होने लगता है कि अब किसी भी पल मौत आ सकती है.


   टारा का साथ में ये भी कहना रहा कि कोरोना के बारे में मैं गंभीर नहीं थी, मुझे लगा था कि मामले को केवल बड़ा बनाया जा रहा है लेकिन जब से मैं इस बीमारी से जूझ रहीं हूं मुझे यकीन हो गया कि ये बीमारी कितनी खतरनाक और दर्दनाक है. टारा ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कुछ वक्त के लिए हर वक्ति खुद को आईसोलेट करे. साथ ही सभी सिगरेट पीने वाले लोग वायरस के खत्म होने तक सिगरेट ना पीयें.


 टारा दो बच्चों की मां हैं और उन्हें जिम करने का बहुत शौक है. टारा के पति के अनुसार वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहीं हैं. यूके में अब तक कोरोना के 2,717 मामले सामने आ चुके हैं, साथ ही 137 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.