आज खत्म हो सकता है बजट सत्र , सपा, टीएमसी के बाद शिवसेना सांसद भी नहीं जाएंगे संसद

     कोरोना के असर के चलते संसद के दोनों सदनों से वित्त विधेयक के पारित होने के बाद सोमवार को बजट सत्र का समापन हो जाने की संभावना है। वहीं समाजवादी पार्टी, टीएमसी और अब शिवसेना ने भी संसद सत्र में शामिल न होने का घोषणा की है। पहले इस सत्र का तीन अप्रैल को समापन होना था लेकिन अब ऐसी संभावना है कि 23 मार्च को ही अनिश्चितकाल के लिए समाप्त हो जाए।



     कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर इस सत्र के निर्धारित समय से 12 दिन पहले ही समाप्त होने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने कई राज्यों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर भिन्न-भिन्न अवधि के लिए बंदी की घोषणा किये जाने के कारण सोमवार को सत्र में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। 


   शिवसेना के सासंद सोमवार से संसद के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के सांसद कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सोमवार से संसद के बजट सत्र में नहीं जायेंगे। संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक राउत ने ट्वीट किया, '' कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखकर शिवेसना के सासंद सोमवार से संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। यह निर्णय हमारे पार्टी प्रमुख एवं (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार को इस महामारी में मदद पहुंचाने के लिए लिया है।


   एनसीपी पहले ही घोषित कर चुकी है कि उसके ज्यादातर लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशासन को कोविड-19 का मुकाबला करने में सहयोग करने के लिए वहीं बने रहेंगे। तृणमूल ने अपने सांसदों से संसद से वापस आने को कहा.