अफ़ग़ानिस्तान में गुरुद्वारे पर चरमपंथी हमला

     अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सिख गुरुद्वारे पर चरमपंथी हमला हुआ है. अभी तक एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल हैं. लेकिन कई लोगों को वहाँ से सुरक्षित निकाला गया है. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. अधिकारियों के मुताबिक़, सुबह आठ बजे के आसपास आत्मघाती हमलावरों ने गुरुद्वारे पर हमला किया.



     ये गुरुद्वारा सेंट्रल काबुल के शोरबाज़ार इलाक़े में है. जब हमला हुआ उस समय वहाँ क़रीब 150 लोग मौजूद थे. दो साल पहले अफ़ग़ानिस्तान में सिखों पर इस्लामिक स्टेट ने हमला किया था, जिसमें 19 लोग मारे गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ गुरुद्वारे से धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ें आ रही हैं. अब पूरे इलाक़े को अफ़ग़ानिस्तान के स्पेशल फ़ोर्सेस ने घेर लिया है.


   अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक़ एरियन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ''लोग इमारत के अंदर फँसे हुए हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं.'' घटनास्थल से जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें सुरक्षाकर्मियों को लोगों को स्ट्रेचर पर ले जाते देखा जा सकता है. अफ़ग़ानिस्तान की संसद में एक सिख सांसद अनारकली कौर होनारयार ने कहा कि लोग गुरुद्वारे में छिपे हुए हैं और उनका फ़ोन स्विच ऑफ़ है. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में क़रीब 150 लोग हैं और उन्हें काफ़ी चिंता हो रही है.


   अफ़ग़ानिस्तान इस समय राजनीतिक अस्थिरता के दौर में हैं. दो शीर्ष राजनेताओं अशरफ़ ग़नी और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. अमरीका इसका हल निकालने की कोशिश में है. हाल ही में अमरीका ने चरमपंथी गुट तालिबान से भी एक समझौता किया है ताकि वहाँ शांति स्थापित की जा सके.