अमर सिंह ने अपने निधन की अफवाह को किया खारिज, बोले- टाइगर जिंदा है

     अपने निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने ट्विटर पर 'टाइगर जिंदा है’ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि सिंगापुर के अस्पताल में उनका एक ऑपरेशन होना है और उसके बाद वह जल्द लौटेंगे।



     सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कई 'शुभेच्छु’ हैं जो उन्हें मृत देखना चाहते हैं। वह जिंदा हैं, और सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल से जारी इस वीडियो में कहा गया है कि अतीत के चिकित्सकीय इतिहास की तुलना में मौजूदा समस्या कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही भारत लौटेंगे। गौरतलब है कि भारत में सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आई थीं कि पूर्व समाजवादी नेता अब नहीं रहे ।


अमर सिंह ने मांगी थी अमिताभ से ट्वीट कर माफी - इससे पहले, अमर सिंह उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में अचानक आए जब बॉलीवुड महानायर अमिताभ से माफी मांगने की खबर सामने आई। अमर सिंह का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ। इस ट्वीट में अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ जो भी गलत कदम उठाए, उसका उन्हें बेहद पछतावा है।


   Aमिताभ बच्चन के लिए ट्वीट करते हुए अमर सिंह ने लिखा था-  "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसे लेकर अमिताभ बच्चन का मैसेज मिला। आज जब मैं जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहा हूं, ऐसे में मुझे अमितजी और उनके परिवार के खिलाफ उठाए गए हर कदम पर पछतावा है. भगवान उन सब पर अपनी कृपा करें।