बांग्लादेश के 27 क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान में दी इतनी रकम, अरबपति भारतीय सितारों पर उठे सवाल

     कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. हर जगत से मदद को लोग आगे आ रहे हैं. जिससे जो संभव बन पड़ रहा है, वह कर रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने महीने का आधा वेतन कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई  लड़ रही सरकरा के फंड  में दान करने का फैसला किया है. और यह बहुत ही तारीफ की बात है. जहां हमारे करोड़पति क्रिकेटर सिर्फ मैसेज से संदेश दे रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेटरों का यह कदम इन अरबपति भारतीय क्रिकेटरों के लिए अपने आप में एक सदंश है. र्भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. विराट के अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni), पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित और भी बड़े नाम हैं, जो साल में करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन दिग्गजों ने अभी तक वीडियो मैसेज देने के अलावा जेब से कोई रकम निकालने का ऐलान तो नहीं ही किया है. 


      देशवासियों के बीच आपस में इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से जोर-शोर से हो रही है कि हमारे दिग्गज अरबपति खिलाड़ी मुश्किल समय आर्थिक मदद का ऐलान क्यों नहीं कर रहे, जब मजदूर और दिहाड़ी कमाने वाले  लोगों के सामने खाने-पीने का गंभीर संकट है.ये हम नहीं, बल्कि लोग कह रहे हैं कि आखिर ये कैसे करोड़पति सितारे हैं. और यब अब मुश्किल समय में देशवासियों की मदद नहीं करेंगे, तो कब करेंगे. गली-गली, चौराहे-चौराहे और घर-घर इसी बात की चर्चा हो रही है. और इस चर्चा में बॉलीवुड के अरबपति भी निशाने पर हैं. हालांकि, बीसीसीआई सौरव गांगुली ने पचास लाख रुपये का चावल बांटने का ऐलान किया, लेकिन यह मदद आटे में नमक की तरह ही है. वहीं सौरव गांगुली सरीखे और भी कई बड़े नाम हैं, जो आज के समय में सालाना अरबों रुपये की कमाई कर रहे हैं, लेकिन अभी इन्होंने मदद का ऐलान नहीं किया है. और इस बात को लेकर गली-गली में, घर-घर पर चर्चा हो रही हैं. यहां तक महिला एं आपस में बात कर रही हैं कि देख लो पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे फक्कड़ देशों के खिलाड़ी अपनी जनता के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन एक हमारे हीरों हैं कि कान पर जूं ही नहीं रेंगी अभी तक !!