बांग्लादेशी घुसपैठिए को भारतीय बताने भड़के असम के मंत्री, कहा- ममता बनर्जी घुसपैठिए के साथ खड़ी हैं

     असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के उस बयान को आड़े हाथों लिया है, जिसमें ममता बनर्जी ने एक दिन पहले कहा था कि बंगाल में रहे सभी बांग्लादेशी भारतीय नागरिक है।


(Photo - असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा)



     हेमंत बिस्व सरमा ने कहा- “ममता बनर्जी भारतीय संविधान के नागरिकता क्लाउज को फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रही हैं। मैं ऐसा सोचता हूं कि अगली बार वह पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश में चुनाव प्रचार करेंगी। वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी हैं।”


ममता ने कहा था- बंगाल में रह रहे सारे बांग्लादेश भारतीय नागरिक - ममता बनर्जी ने मंगलवार (3 मार्च) को कहा कि बांग्लादेश से आए वे सभी लोग जो चुनावों में मतदान कर रहे हैं वे भारतीय नागरिक हैं और उन्हें नए सिरे से नागरिकता के लिए आवेदन देने की कोई जरूरत नहीं है। बनर्जी ने दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से निपटने के मोदी सरकार के तरीके की आलोचना की और कहा कि वह पश्चिम बंगाल को दूसरी दिल्ली नहीं बनने देंगी।