- BCCI का नया कदम- अब सबके लिए नहीं है बिजनस क्लास श्रेणी में सफर
- घरेलू उड़ानों के दौरान सिर्फ चीफ सिलेक्टर ही कर पाएंगे बिजनस क्लास में सफर
- अगर 7 घंटे से अधिक की है हवाई यात्रा, तब ही बिजनस क्लास में सफर संभव
- इससे पहले BCCI ने आईपीएल की टीमों के इनाम में की थी 50 फीसदी की कटौती
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब कॉस्ट कटिंग पर ध्यान दे रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की अध्यक्षता में काम रहा दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अब अपने खर्चों पर लगाम लगाने के प्रयास में जुट गया है। हाल ही में बोर्ड ने आईपीएल टीमों को मिलने वाले इनाम की राशि में 50 फीसदी की कटौती की थी और अब कटौती की अगली कैंची अपने अधिकारियों की हवाई यात्राओं पर लगाई है।
दुनिया भर में आर्थिक मंदी जारी है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अपने खर्चों को सीमित करने में जुट गया है। अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक बोर्ड ने अपने ज्यादातर अधिकारियों की घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास की श्रेणी पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई के ने निर्णय के अनुसार अब सिर्फ सीनियर और जूनियर टीम के चीफ सिलेक्टर ही घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास में सफर कर पाएंगे। यहां तक कि अब बीसीसीआई के महाप्रबंधकों को भी इकॉनमी क्लास में ही सफर करना होगा।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का मानना है कि अगर घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास श्रेणी की यात्राओं में कमी की जाए तो इससे बोर्ड काफी सारा पैसा बचाया जा सकता है। हलांकि फ्लाइट्स की यात्रा में लगने वाला समय अगर 7 घंटे से ज्यादा का है, तब अधिकारी बिजनस क्लास श्रेणी में यात्रा कर सकते हैं। अगर फ्लाइट में यात्रा का समय 7 घंटे से कम का है, तब बाकी के अन्य चयनकर्ताओं (चीफ सिलेक्टर के अलावा) को भी इकॉनमी श्रेणी में यात्रा करनी होगी।