मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के चहरे पर चिंता की लकीर खीच दी । क्यूँकि इस बेमौसम बारिश से पहले जहां किसान की फसल लहरा रही थी वहीं बाद में बेमौसम हुई बारिश से सीजन की सारी फसल चौपट हो गई है जिससे अन्नदाता के सामने जीवन निर्वाह का संकट भी आ न पड़ा है । हलांकि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था वह किसान चिंता मुक्त जरुर है लेकिन जो किसान अपनी फसल का बीमा कराने से चूक गए वह बेमौसम बारिश से काफी परेशान हो चुके हैं ।
(Photo - फोटो : बिलारी क्षेत्र में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल चौपट हुई)
इस बेमौसम बारिश का असर गेहूं की फसल पर ज्यादा देखने के लिए मिला है । स्थानीय बिलारी तहसील एसडीएम ने खेत पर जा कर बीमाधारी फसल का मुआयना जरुर किया और जल्दी बीमा दिलाने का अश्वासन दिया । दूसरी ओर फागुन में हो रही बारिश ने शीत लहर को बढ़ा दिया है जिससे लोग अब सूखे रँग से होली खेलने को प्राथमिकता दे रहें हैं । हालांकि चौराहों पर रखी गई होलिका दहन की लकड़ियों को भी इस बारिश के चलते कवर से ढक दिया गया है ।