भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दोनों वनडे मैचों को किया गया रद्द

                                                        India vs South Africa ODI  


   देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दोनों वनडे को रद्द कर दिया गया है



  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दोनों वनडे मैच हुए रद्द

  •  देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया यह फैसला

  • दूसरा वनडे मैच 15 मार्च और तीसरा वनडे मैच 18 मार्च को खेला जाने वाला था



      देशभर में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दोनों वनडे मैचों को रद्द कर दिया गया है. दूसरा वनडे मैच लखनऊ में 15 मार्च को लखनऊ में तो वहीं तीसरा वनडे मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था. इससे पहले खबर ये थी कि दोनों वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. कोलकाता में होने वाले अंतिम वनडे को लेकर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब यह वनडे सीरीज नहीं खेली जाएगी।


   कोरोना वायरस COVID-19 के कारण आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थिगित कर दिया गया है. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था. बता दें कि भारत में फिलहाल 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ 3 वनडे मैचो की सीरीज का आगाज आने वाले समय में फिर से किया जाएगा.


   बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। बीसीसीआई ने बयान में इस स्थागन की वजह कोरोनोवायरस बताई है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था। इसके अलावा आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भी खाली स्टेडियम में ही खेला जा रहा है.