कोरिया ने दिखाई राह - कोरिया ने डागू शहर में चर्च के सदस्यों की सबसे पहले टेस्टिंग शुरू की और फिर उन लोगों की जो उनके सम्पर्क में आए थे। कोरिया के अनुभव ने दिखाया है कि कैसे महामारी को रोका जा सकता है। खुद अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व चीफ ने माना है कि दक्षिण कोरिया ने जिस तरह से प्रभावी रूप से महामारी रोकने में कदम उठाए वे किसी ने नहीं उठाए। उनका कहना है कि उसने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग की। जिसमें अनुभव स्वास्थ्यकर्मियों का साथ मिला। उन्होंने कहा, 'अमेरिका को दक्षिण कोरिया कसे सीख लेने की जरूरत है।'
हर दिन 20 हजार लोगों का टेस्ट - कोरिया में कोरोना का पहना मामला 4 फवरी को आया। 27 फरवरी तक देश की चार कंपनियां टेस्टिंग किट बना रही थीं और हर दिन 20 हजार लोगों को टेस्ट किया गया। जुंग की टीम इसपर बारीकी से नजर रखी हुई है। जगह-जगह फोन बूथ की साइज का स्टेशन बनाया गया है।