इस समय सभी कोरोना वायरस के कारण चिंतित हैं और इससे निजात पाने के उपाय खोज रहे हैं। वहीं, बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस वायरस से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अब उन्होंने जनता कर्फ्यू के समर्थन में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं, ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि जनता कर्फ्यू एक अविश्वनीय कदम है।
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीटअमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कल सारा देश जनता कर्फ्यू में रहेगा, मैं इसे मान्यता दूंगा और 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने खिड़की, दरवाजे, बालकनी और छत पर खड़े होकर ताली, घंटी और शंख बजाकर उन सबका सम्मान करूंगा, जो निस्वार्थ कठिन परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण सेवाओं को पूरा करने में कार्यरत हैं।' इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सुपरमैन बनकर कोरोना वायरस से लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
जनता कर्फ्यू एक अविश्वनीय कदम - बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू एक अविश्वनीय कदम है, हमें अपने भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए और जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रैक्टिस हमारे पर्फेक्ट बनाती है। अभी अगर सब कुछ सही करना है तो यह बस एक दिन के लिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील - कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा था कि 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लागू होगा जो कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा। पीएम ने कहा कि यह जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि जितना संभव हो वे घरों से निकलने से बचें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि 22 मार्च के दिन इन सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें, इस दिन शाम पांच बजे अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली, थाली और घंटी बजाकर उनका आभार प्रकट करें।