कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी - अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

     कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में रविवार को विवाह किया. वासनिक के करीबी सूत्रों का कहना है कि वासनिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रवीना खुराना के साथ विवाह बंधन में बंधे.



  • मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी

  • कांग्रेस महासचिव ने रवीना खुराना से की शादी

  • पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ शादी समारोह

  • (Photo - दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में संपन्न हुआ समारोह)



     कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में रविवार को विवाह किया. वासनिक के करीबी सूत्रों का कहना है कि वासनिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रवीना खुराना के साथ विवाह बंधन में बंधे. सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री वासनिक और रवीना पुराने मित्र हैं और अब जाकर दोनों ने विवाह का फैसला किया. रवीना एक निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत बताई जाती हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और आनंद शर्मा नवदंपत्ति को बधाई देने पहुंचे.


   अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए भी वासनिक को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं दी और तस्वीरें भी शेयर कीं. गहलोत के ट्वीट के जरिए ही वासनिक की शादी की खबर सार्वजनिक हुई.