कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी पहल - सार्क राष्ट्र प्रमुखों के सामने रखा विडियो चैट से बातचीत का प्रस्ताव

     मोदी ने अपनी वर्ल्ड लीडर की छवि के मुताबिक, दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (सार्क) में शामिल देशों से आह्वान किया है कि सभी आठ राष्ट्राध्यक्ष विडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें। 




  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SAARC के राष्ट्र प्रमुखों के सामने कोरोना पर बड़ा प्रस्ताव रखा है

  • उन्होंने कोरोना से सम्मिलित लड़ाई की रणनीति बनाने के लिए बातचीत की जरूरत बताई है

  • मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सभी आठ राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर सकते हैं

  • सार्क देशों में पाकिस्तान भी शामिल है जिसके भारत के रिश्ते फिलहाल बेहद कड़वाहट भरे हैं

  • (File Photo - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)




     दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहे जानलेवा कोरोना वायरस पर जिस पहल से पड़ोसी देश चीन चूक गया था वह पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दी है। पीएम मोदी ने आज एक बड़ा प्रस्ताव देते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने इसके लिए विडियो चैट का प्रस्ताव दिया है। हालांकि चीन SAARC देशों में शामिल नहीं है लेकिन अगर वह कोरोना पर शुरुआती स्तर पर जानकारी साझा करता तो इसे बड़े पैमाने पर फैलने से रोका जा सकता था।


पीएम मोदी का बड़ा प्रस्ताव - पीएम मोदी ने, SAARC में शामिल देशों से आह्वान किया है कि सभी 8 राष्ट्राध्यक्ष विडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें। SAARC में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं।

मोदी बोले, मिसाल पेश कर सकते हैं - प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि विश्व की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र दक्षिण एशिया को अपने लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मैं सार्क राष्ट्रों के नेतृत्व के सामने कोरोना वायरस से लड़ने की मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम एकजुट होकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर सकते हैं और इसे स्वस्थ रखने में योगदान दे सकते हैं।'


'कोरोना पर कर रहे हैं पूरा प्रयास' - उन्होंने दुनियाभर में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने की दिशा में सरकारों एवं संगठनों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारी दुनिया कोविड- 19 नोवेल कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकार और लोग विभिन्न स्तर पर इससे लड़ने का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।' 


पाकिस्तान करेगा विडियो चैट - 2 जनवरी, 2016 को सेना के पठानकोट कैंप पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के बाद से मोदी सरकार ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ लिए। प्रधानमंत्री मोदी के कड़े रुख के कारण तब से पाकिस्तान के साथ उच्चस्तरीय बातचीत बिल्कुल बंद है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक साथ पहुंचने के बावजूद उन्होंने अपने पाकिस्तान समकक्ष इमरान खान से कभी बातचीत नहीं की। हालांकि, संकट के वक्त उन्होंने सारी कड़वाहट भुलाकर पाकिस्तान की तरफ भी हाथ बढ़ाया है। देखना होगा कि इमरान इसके जवाब में क्या कदम उठाते हैं।