- राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर सवाल उठाए
- महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राहुल गांधी को ट्विटर पर ही दिया जवाब
- रेखा बोलीं- राहुल गांधी इकलौते ऐसे शख्स जिन्हें नहीं दिख रहा भारत सरकार का प्रयास
- कांग्रेस के पी चिदंबरम भारत सरकार के प्रयासों की कर चुके हैं सराहना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी ‘अक्षमता’ की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए तेजी से कदम उठाना चाहिए।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में लिखा है, 'पूरे देश में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है, एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है। हर जगह क्वारंटाइन सेंटर खुल चुके हैं। सरकार पहले ही कोरोना के खिलाफ आक्रामक एक्शन ले रही है। कृपया इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल पर जाएं।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। रेखा शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्हें भारत में कोरोना रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नहीं दिख रहे हैं। रेखा शर्मा ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, 'आप एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें लगता है कि भारत पर्याप्त प्रयास नहीं हो रहे हैं। अपने स्वयं के सहयोगियों से पूछें, जो जानते हैं कि भारत सरकार #कोरोनोवायरसइंडिया को नियंत्रित करने की दिशा में कितना काम कर रही है।'
चिदंबरम कर चुके हैं सरकार की तारीफ - कोरोना को रोकने के लिए भारत में किए जा रहे प्रयासों की कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सराहना कर चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए विभिन्न शहरों में सबकुछ बंद किया जाए और दूसरे सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह मांग भी की कि सरकार गरीबों की मदद के लिए कदमों की घोषणा करे। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'कई नगरों और शहरों में अब पूरी तरह बंद किए जाने की घोषणा का समय है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।'