क्राउड फंडिंग से कपिल मिश्रा ने हिंदू दंगा पीड़ितों के लिए जुटाये 1 करोड़

NRI मनीष ने दिए 10 लाख रुपये 



  • कपिल मिश्रा पर दिल्ली दंगा में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

  • वह हिंदू दंगा पीड़ितों के लिए जुटा रहे हैं NRI's से रकम

  • तीन दिनों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटा चुके हैं

  • मनीष नामक NRI ने 10 लाख रुपये दान में दिए हैं

  • राजीव नामक शख्स ने 21 हजार रुपये दान में दिए हैं



     दिल्ली हिंसा में भड़काऊ भाषण के आरोपों में घिरे बीजेपी नेता इन दिनों हिंदू दंगा पीड़ितों के लिए क्राउड फंडिंग कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में वह इसके जरिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटा चुके हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उन लोगों के नाम जाहिर किए हैं जिन्होंने दंगा पीड़ितों के लिए मोटी रकम दान में दिया है। बुधवार को कपिल मिश्रा ने बताया है कि मनीष नाम के शख्स ने दंगा पीड़ितों के नाम पर 10 लाख रुपये (13,889 डॉलर) दान किए हैं।



   कपिल मिश्रा ने इतनी मोटी रकम दान करने के लिए मनीष को शुक्रिया कहा है। बुधवार को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि एक करोड़ रुपये की रकम होने में 4 लाख रुपये कम पड़ रहे हैं, जिसके बाद मनीष का 10 लाख रुपये का दान आ गया।इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि राजीव नाम के शख्स ने 21 हजार रुपये दान में दिए हैं। इसके अलावा कई और लोगों ने छोटी-छोटी रकम दान में दिये हैं। बीजेपी नेता का कहना है कि उनकी इस पहल को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

   रविवार को बीजेपी नेता ने सभी एनआरआई और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से पीड़ितों की मदद के लिए चंदा देने की अपील की थी। कपिल मिश्रा ने मिलाप.ओआरजी का ट्विटर पर लिंक शेयर करते हुए रविवार को लिखा, '14 परिवार जिनका कोई अपना दंगो में मारा गया। सैकड़ों परिवार जिनकी रोजी रोटी सब नष्ट हुई। 150 से ज्यादा जिन्हें गोली लगी या गंभीर रूप से घायल। मैं सभी NRIs और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से अपील करता हूं। खुले दिल से मदद कीजिए'