मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार ने जिला अस्पताल मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन कर अध्यक्षता की । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने जिला अस्पताल टीम को अलर्ट रहने का आह्वान किया । इस कार्यशाला में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया यदि कोई मेडिकल शॉप का दुकानदार सेनेटाइजर या मास्क की कालाबजारी करते यदि पकड़ा गया तब उसकी दुकान तुरंत सील होगी क्योँकि अब मास्क (2 प्लाई, 3प्लाई, सर्जिकल मास्क,एन 95 मास्क) एवं हैंड सेनिटाइजर के उत्पादन वितरण लॉजिस्टक्स को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में शामिल किया गया है यह अधिसूचना 30 जून 2020 तक लागू रहेगी।
(Photo - Dr. मास्क के द्वारा अपना बचाव करते हुए.)
इस कार्यशाला के बाद डीएम राकेश कुमार ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का मुयाना भी किया । बैठक में डब्लू एच ओ के प्रतिनिधि डाक्टर शाहनवाज़ हुसैन ने भी कोरोना से जुड़े लक्षणों पर प्रकाश डाला और बताया कि जन सामान्य अपना इम्युनिटी सिस्टम मजबूत रखें यदि जुखाम के साथ तेज बुखार भी हो तब तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचित करें ।