राजस्थान में अलवर जिले के मोल्दिका गांव में शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जानकारी अनुसार मृत महिला की बहू के मायके पक्ष ने ही ससुराल पहुंचकर फायरिंग की। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर हुई मौत - थाना अधिकारी रामदास मीणा ने बताया कि गांव में मायाराम के घर शनिवार सुबह उसके बेटे की पत्नी रामा के मायके वाले पहुंचे थे। इनमें उसका चाचा अवतार और भाई अतरा सहित पांच लोग थे। उस समय मायाराम और उसकी पत्नी बर्फी घर में सो रहे थे। इस दौरान बर्फी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुरुआती पूछताछ में सामने आ रहा है कि रामा ससुराल में ही रहना चाहती थी। मायके वाले नहीं चाहते थे कि बेटी यहां रहे। इसके चलते दोनों परिवार में मनमुटाव चल रहा था।
मायाराम ने बताया कि मायके वाले अपनी बेटी को नौ लाख में बेचना चाहते थे, लेकिन उसने मेरे बेटे से शादी कर ली। दोनों परिवार में यहीं विवाद चल रहा था। करीब एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी। घटना के वक्त मयराम और बर्फी एक कमरे में सो रहे थे। बेटा और बहू दूसरे कमरे में सो रहे थे।
13 साल के बच्चे की हत्या - जयपुर के रामनगरिया इलाके में 13 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। नितिन शुक्रवार शाम मालपुरा क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त के घर खेलने गया था। वहां से वह लापता हो गया। देर शाम तक नितिन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशी के बाद भी वह नहीं मिला तो उसके पिता शंकरलाल ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान उसका शव विजय नगर क्षेत्र में खाली मैदान में पड़ा मिला। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि बालक को उसके दोस्त का जीजा सुरेंद्र अपने साथ लेकर गया था। पुलिस संदेह के आधार पर सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।