देर रात मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आदेश दिया है कि 16 मार्च यानी कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाए। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार के लिए संकट पैदा हो गया है। वहीं बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग पहले से कर रही थी।
- देर रात मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है
- स्पीकर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 16 मार्च यानी सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट कराया जाए
- 16 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है
- सिंधिया गुट के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार संकट में है
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और इस बीच राज्यपाल ने 16 मार्च यानी सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के लिए संकट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीजेपी फ्लोर टेस्ट के लिए पूरा जोर लगा रही थी। सोमवार से ही मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही सदन में फ्लोर टेस्ट करवाया जाएगा।
सोमवार को विधानसभा में क्या हो सकता है - जिन 22 विधायकों ने मुख्यमंत्री को इस्तीफे सौंपे हैं अगर स्पीकर भी उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं तो उन विधायकों की सदस्यता चली जाएगी और ऐसे में सरकार में 99 विधायक रह जाएँगे। फिलहाल स्पीकर ने 6 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं इसलिए सरकार में 115 विधायक हैं। सभी के इस्तीफे स्वीकार होने पर विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 104 पर आ जाएगा। ऐसे में बीजेपी विप जारी करके फ्लोर टेस्ट में बाजी मार सकती है।
अगर स्पीकर इस्तीफे नहीं स्वीकार करते हैं तो पार्टी उन्हें विप जारी करके सदन में हाजिर होने को कह सकती है। अगर फिर भी विधायक नहीं आते तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा लेकिन सदस्यता बनी रहेगी।
बर्खास्त किए गए हैं ये 6 मंत्री - कमलनाथ सरकार के 6 बागी मंत्रियों को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया। स्पीकर ने मंत्रियों को शुक्रवार को उनके सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी कोई मंत्री स्पीकर से नहीं मिला। इसके बाद शनिवार को स्पीकर ने प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी और महेंद्र सिंह सिसोदिया को सदन से बर्खास्त कर दिया।