पत्नी ने नहाने को कहा तो पति ने लगाई फांसी - कोरोना लिंक

     कोरोना वायरस को लेकर पत्नी ने घर में घुसने से पहले कपड़े उतारने और नहाने को कहा तो दंपति के बीच झगड़ा हो गया। इससे नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भमोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है। 



     भमोरा में बिछुरैया गांव निवासी कुंवर पाल सिंह का बड़ा बेटा रवि सिंह (35) मथुरा में एक ऑयल कंपनी के तहत पेट्रोल पंपों पर फिटर का काम करते हैं। वह दो दिन पहले अपने गांव आए थे। मथुरा से लौटने पर उनकी पत्नी ने कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसलिए घर में घुसने से पहले कपड़े घर के बाहर निकाल दो। नहाने के बाद ही किसी को छूना और घर के अंदर प्रवेश करना। इसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। इसके बाद रवि सिंह घर का कुछ सामान लेने के बहाने बल्लिया बाजार गए लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई सामान नहीं मिला। 


   पड़ोसियों का कहना है कि वह शराब पीने के भी शौकीन थे। दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें शराब भी नहीं मिली। रवि ने अपनी बहन को फोन किया। कहा कि कोई सामान मिला नहीं है। कोरोना को लेकर मुझे काफी डर लग रहा है। मेरा मन खराब हो रहा है। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। इसके बाद रवि ने मंगलवार रात को कटका भरत गांव के पास खेतों में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रवि की दो साल पहले ही नीरज से शादी हुई थी। गांव वालों ने शव को लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर भमोरा पुलिस ने बुधवार को शव को उतारा।