PM मोदी लगातार कर रहे हैं निगरानी - सीधे जानकारी के लिए हर दिन 200 से ज्यादा लोगों से ले रहे फीडबैक

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की महामारी से पैदा हुए हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्करों, मीडियाकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन वॉरियर्स से वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तो लगातार संवाद बना ही रहे हैं, फील्ड में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं से सीधे फोन पर भी बात कर रहे है



     प्रधानमंत्री हर दिन ऐसे 200 से ज्यादा लोगों से संपर्क साधकर उनसे जानकारी ले रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। यूं समझिए कि सरकार युद्धस्तर पर कोरोना से निपटने के लिए काम कर रही है।



गवर्नरों, मुख्यमंत्रियों के अलावा मेडिकल स्टाफ से भी बात - प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई पर सीधी प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए रोजाना 200 से ज्यादा लोगों से फीडबैक ले रहे हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस तरह के संवाद में राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को किए जाने वाले फोन कॉल शामिल हैं।


   पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी देश के तमाम हिस्सों में डॉक्टरों, नर्सों, हेल्थ वर्करों और स्वच्छता कर्मचारियों से भी फोन के माध्यम से संपर्क करते हैं। पीएम ऐसा 'उन्हें प्रोत्साहित करने और देश एवं समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए आभार जताने के लिए करते हैं।'