सीएम योगी कल से नवरात्र व्रत पर - कोरोना की व्‍यस्‍तता के चलते नहीं रुक पाएंगे गोरखनाथ मंदिर में

     UP मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ बुधवार से चैत्र नवरात्र का व्रत शुरू करेंगे। वह शारदीय व चैत्र दोनों नवरात्र व्रत रखते हैं। 9 दिन मुख्यमंत्री फलाहार के रूप में गाय का दूध व फल का सेवन करेंगे। लेकिन इस बार आशंका है कि वह गोरखनाथ मंदिर में मौजूद न रह सकें।


(File Photo - गोरखनाथ मंदिर में कन्‍या पूजन करते योगी)



     कोरोना वायरस को लेकर पूरे यूपी में लाकडाउन घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री के रूप में योगी की व्यस्ततता अधिक है इसलिए वह गोरखनाथ मंदिर में शायद ही उपस्थित रह सकें। ऐसे में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ मंदिर के प्रथम तल स्थित शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। नवरात्र के दौरान शक्ति मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ आयोजित होगा। माना जा रहा है कि कन्या पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहेंगे।

   गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में अनुष्ठान के बाद रामचरित मानस का पाठ शुरू हुआ। अनुष्ठान की प्रक्रिया प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने पूर्ण कराई। लोक कल्याण के लिए शुरू इस अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहूति 2 अप्रैल को होगी।