शाहरुख पर हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज - पुलिस की पूछताछ जारी

     उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के वक्त बंदूक लहराकर खुलेआम फायरिंग करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वह पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था, जबकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।


(Photo - दिल्ली दंगो में शामिल शाहरूख - हाथ में बन्दूक )



शाहरुख पर हत्या की कोशिश समेत लगी कई धाराएं - एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजीत कुमार सिंगला ने कहा- “शाहरुख के ऊपर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 186 और 353 लगाई गई है। जांच के दौरान अगर आवश्यकता पड़ी तो और धाराएं लगाई जा सकती है। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक रिमांड की मांग करेंगे।” शाहरुख पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान 24 फरवरी को खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से शाहरुख को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।


ताहिर की तलाश में चल रही छापेमारी - दिल्ली हिंसा में आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शनिवार को भी दिल्ली से लेकर ताहिर के पैतृक गांव अमरोहा तक छापेमारी की मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने ताहिर हुसैन के रिश्तेदारों और उसके करीबियों की लिस्ट तैयार की है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लिहाजा उसकी तलाश की जा रही है।


हिंसा में 47 की हो चुकी है मौत - उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफाराबाद, गोकलपुरी, मौजपुर, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के अलावा, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या हुई है।