शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की इन बातों में छिपे हैं अरेंज्ड मैरेज को मजबूत बनाने के राज

     अक्सर कहा जाता है कि अरेंज्ड मैरेज में वैसा प्यार नहीं होता जैसा कि लव मैरेज में होता है, लेकिन बीटाउन कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इस बात को झूठा साबित करते हुए दूसरे कपल्स को भी इंस्पायर करते दिखते हैं। 



     शाहिद कपूर ने जब खुद से 13 साल छोटी लड़की यानी मीरा राजपूत से शादी की तो सभी हैरान रह गए। सबसे ज्यादा हैरानी लोगों को इस बात को लेकर थी कि फिल्मी बैकग्राउंड और खुद एक ऐक्टर होने के बावजूद शाहिद ने एक आम लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया। इन कारणों से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह तक राय रख डाली थी कि इनके रिश्ते में काफी परेशानियां आएंगी। हालांकि, शाहिद-मीरा ने न सिर्फ ऐसी सोच वालों को गलत साबित किया बल्कि यह भी दिखाया कि अरेंज्ड मैरेज में प्यार की कोई कमी नहीं होती। इस स्टार कपल की कई ऐसी बातें हैं जिन्हें शायद दूसरे मैरिड कपल भी अपनी लाइफ में आजमाकर शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बना सकते हैं।


   शाहिद कपूर से जब अरेंज्ड मैरेज के बारे में एक इंटरव्यू में सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी वह पल याद है जब मुलाकात के दौरान उन्हें लगा कि मीरा के साथ वह जिंदगी बिता सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन मीरा के लिए उनका प्यार और बढ़ता है। मीरा भी कुछ ऐसा ही फील करती हैं और उनकी यह बात इंस्टाग्राम पर मौजूद स्टार कपल की तस्वीरों और उस पर स्टार वाइफ के जरिए लिखे जाने वाले प्यार भरे अल्फाज से जाहिर होती है। हर दिन बढ़ते प्यार को महसूस करना और इसे याद में रखना कभी भी मैरिड लाइफ में लव की कमी नहीं होने देगा।


   अरेंज्ड मैरेज में शादी से पहले कपल को एक-दूसरे की पर्सनैलिटी से अवगत होने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में आदतों से लेकर व्यवहार के बारे में ज्यादा जानकारी शादी के बाद ही मिल पाती है। अगर कुछ आदतें एक-दूसरे के विपरीत भी हों तो कपल को बीच का रास्ता निकालते हुए इन्हें स्वीकार करना चाहिए। शाहिद और मीरा ने भी यही मेथड अपनाया था। इन दोनों का तो बैकग्राउंड, सोशल सर्कल, शहर जैसी सब चीजें अलग थीं। ऐसे में कपल ने अपने अनुसार दूसरे को बदलने की जगह एक-दूसरे को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार किया।