सिद्धार्थ शुक्ला से बहुत प्यार करती हैं शहनाज गिल, रोते हुए कहा- मैं उसे बहुत ज्यादा फील करने लगी हूं

     बिग बॉस 13 की सबसे ज्यादा पसंदीदा कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने कई बार ये कबूला है कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं। शो में भी उन्होंने सिद्धार्थ से कई बार अपने प्यार का इजहार किया है, लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताया है। बिग बॉस के बाद शहनाज, शो - मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढने आई हैं। लेकिन अभी तक शहनाज की इस शो में किसी के साथ कोई गहरी बॉन्डिंग नहीं हो पाई है। अब शहनाज ने खुद ही बता दिया है कि वह सिर्फ सिद्धार्थ को प्यार करती हैं। 



     कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज, जय भानुशाली से अपनी दिल की बात कहती हैं। शहनाज कहती हैं, 'मैं आपको सीधी बात कहती हूं कि जब मैंने इस शो को साइन किया था तब मैंने एक दम से हां कह दिया था। मैंने फन के लिए इस शो को साइन किया था। मैंने सोचा था कि शो को शो ही समझूंगी। मुझे लगा था कि शो में कोई आएगा और मुझे पैंपर करेगा तो मुझे अच्छा लगेगा। लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये चीज मुझपर भारी पड़ेगी। मैं किसी को बहुत ज्यादा फील करने लगी हूं। मुझे शायद अब प्यार हो गया है।'


   जय कहते हैं आपको किससे प्यार हो गया है तो शहनाज कहती हैं, 'सिद्धार्थ से'। तो जय कहते हैं, सिद्धार्थ ने क्या आपसे कभी एक्सप्रेस किया है तो शहनाज कहती हैं, 'वो नहीं बोलेगा...उसको अगर होगा भी तो वो कभी नहीं बोलेगा। उसको चाहे मैं गधी लग रही हूं, लेकिन मैं उसको बहुत प्यार करती हूं क्या करूं अब।'