विदेश से आने वाले भारतीयों के एयरपोर्ट पर जब्त हो रहे पासपोर्ट

                                      कोरोना अलर्ट -  यात्रियों का हंगामा 


     कोरोनावायरस को लेकर सरकार की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का पासपोर्ट जब्त किया जा रहा है। इसकी वजह कोरोना की जांच है। कई लोग विदेश से जांच रिपोर्ट साथ लाते हैं। आव्रजन अधिकारी जब यहां पर उनकी जांच करते हैं तो वे एतराज करने लगते हैं।



     वे विदेशी जांच रिपोर्ट दिखाकर बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। उस रिपोर्ट की जांच का सत्यापन परखा जाता है। इसमें कुछ देरी होती है, बस इसी वजह से यात्री आपा खोने लगते हैं। आईजीआई के तीन नंबर टर्मिनल पर यात्रियों, आव्रजन अधिकारी व सीआईएसएफ के बीच खूब बहसबाजी और कहासुनी हो रही है।

   टर्मिनल-3 पर आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सभी यात्रियों की अब दोहरी जांच हो रही है। हवाई अड्डे पर पहले मेडिकल स्टाफ उनकी जांच करता है और उसके बाद आव्रजन अधिकारी उनकी हवाई यात्रा शुरू करने से पहले जारी वह जांच रिपोर्ट जांचते हैं और पता लगाते हैं कि वे किसी सरकारी या विश्वसनीय संस्था की तरफ से जारी की गई हैं या नहीं। पिछले दिनों कई केस ऐसे देखने को मिले थे, जिनमें रिपोर्ट जारी करने वाली विदेशी एजेंसी पर सवाल खड़े हुए थे। उस रिपोर्ट में सम्बंधित यात्री की मेडिकल केस हिस्ट्री होती है। सीआईएसएफ के सूत्रों का कहना है कि कई यात्री एयरपोर्ट से जबरन बाहर निकलने का प्रयास करते हैं, जब उनसे जांच में सहयोग की अपील की जाती है तो वे आपा खोने लगते हैं।

   आव्रजन अधिकारियों से बहस करने के बाद वे हमारे पास आते हैं। कहते हैं कि हमारा पासपोर्ट दिलाएं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के सख्त निर्देश हैं कि बिना सम्पूर्ण जांच के किसी भी यात्री को हवाईअड्डे से बाहर न जाने दिया जाए। यही वजह है कि जांच पूरी होने तक यात्रियों का पासपोर्ट जमा करा लिया जाता है। इसमें विदेशी और भारतीय मूल, दोनों शामिल हैं। हालांकि सभी परीक्षण पूरे होने के बाद पासपोर्ट लौटा दिया जाता है।