अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला जारी करने के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने लिया यूटर्न

     कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा का रद्द करने वाला फैसला वापस ले लिया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू कश्मीर सूचना निदेशालय फैसले वाले प्रेस नोट को वापस ले लिया है।  तता दे कि शुरू में कहा गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जम्मू में राजभवन में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। दरअसल साल 2000 में अरनाथ श्राइन बोर्ड बनाया गया जिसका चेयरमैन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल या उपराज्यपाल होते हैं।



     जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नये मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 400 के पार हुई। वहीं, घाटी में कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए बुधवार को भी पाबंदियां जारी रहने के बीच कश्मीर में कोविड-19 के रेड जोन इलाकों में गर्भवती महिलाओं के लिए अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई है।