भोपाल के डॉक्टर सुधीर डेहरिया हुए मशहूर

     मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने घर के बाहर बैठ कर चाय पी रहे हैं. सुधीर डेहरिया की इस तस्वीर को हर जगह और हर तबक़े के लोग शेयर कर रहे है इसकी वजह है कि सुधीर डेहरिया पांच दिन बाद अपने घर पर आए हैं और घर के बाहर बैठ कर चाय पी रहे हैं. डेहरिया की पत्नी और उनके बच्चे भी उनसे दूर खड़े नज़र आ रहे हैं. उनका परिवार कोरोना वायरस के दौरान की जाने वाली सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहा है.


(Photo - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है)



     ये तस्वीर बता रही है कि कोरोना वायरस के चलते किसी तरह से डाक्टर डेहरिया लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे है और समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "मिलिए डॉक्टर सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल ज़िले के सीएमएचओ है. सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए."


   आगे उन्होंने लिखा, "डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों कोरोना वारियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है." भोपाल के सीएमएचओ सुधीर डेहरिया की ज़िम्मेदारी इस वक़्त बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि उन्हें 24-24 घंटे काम करना पड़ रहा है.


   राजधानी भोपाल में वैसे तो कोरोना मरीज़ो की संख्या चार है लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था को देखना पड़ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य से संबंधित दूसरी ज़िम्मेदारियों का भी निवर्हन करना पड़ रहा है.