दो कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव - एसएचओ समेत 26 पुलिसकर्मी क्वॉरन्टीन

     राजधानी के चांदनी महल थाने के एसएचओ समेत 26 पुलिसकर्मियों को क्वॉरन्टीन में रखा गया है। ये सभी पुलिसकर्मी उन दो पुलिस कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए थे जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। दोनों कॉन्स्टेबल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही एहतियातन इन दोनों के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरन्टीन कर दिया गया है। 


(दिल्ली पुलिस- प्रतिकात्मक तस्वीर)



     वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मरीज सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 13 हजार 387 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। यह बताया गया कि दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है और अबतक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।


   इस बात की भी जानकारी दी गई कि भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 1,919 अस्पतालों में 1.73 लाख पृथक बिस्तर और 21,800 आईसीयू बिस्तर तैयार हैं। वहीं देशभर में अबतक 3,19,400 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई है, इसमें 28,340 जांच केवल बृहस्पतिवार को हुई।