जामा मस्जिद के शाही इमाम बोले- कोरोना से छुटकारा पाना है तो माननी होगी सरकार की बात

     दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि अगर हम कोरोना से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने  जा रहा है। ऐसे में लोगों अपने घरों में रहकर इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंगग को मेनटेन करें। इससे हम सभी की रक्षा कर सकेंगे।



     निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के कारण बड़ा बवाल हुआ था जहां लगभग 2000 जुटे हुए थे। ये लोग लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। फिलहाल तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद ने 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और अपनी कोरोना जांच कराई है। हालांकि अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। साद के वकील फुजेल अय्यूब ने हिन्दुस्तान टाइम्स को यह जानकारी दी है। मौलाना साद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने कब आएंगे? इस सवाल के जवाब में वकील ने कहा, 'क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) किसी को जाने और खुद को पेश करने को नहीं कहता। पुलिस को कुछ कदम उठाने हैं, और वह क्वारंटाइन के दौरान भी उठाए जा चुके हैं।'