जमातियों के दुर्व्यवहार पर सीएम योगी सख्त, कहा- कानून का पालन करना सिखाएंगे

     उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त रूख अपनाया है। सीएम योगी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती बरती जाएगी और उन्हें कानून का पालन करना सिखा देंगे।




     मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद की घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा, 'कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए। गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती करो और उन्हें कानून का पालन कराना सिखाओ।' गाजियाबाद के एमएमजी में भर्ती जमातियों के द्वारा लगातार अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया। ये लोग नर्सों के सामने ही बदलने के लिए कपड़े खोल देते हैं। अश्लील हरकत करने और बीड़ी-सिगरेट मांगे जाने की भी शिकायत की गई थी।

अब जमातियों के साथ केवल पुरुष कर्मचारी रहेंगे मौजूद - गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। अब तबलीगी जमात के लोगों की चिकित्सा एवं सुरक्षा में महिला स्वास्थ्यकर्मी और महिला पुलिसकर्मी नहीं लगाई जाएंगी। केवल पुरूष कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे।

योगी बोले- इंदौर जैसी घटना अगर हुई तो..... सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार के जैसा मामला अगर होता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना के संदिग्‍ध मरीजों की जांच करने गई मेडिकल टीम पर पत्‍थरबाजी हुई। उनके साथ मारपीट की गई। मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। वीडियो के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बाकियों की तलाश हो रही है। कलेक्‍टर साहब ने कहा क‍ि जो हमलावर थे, उन्‍हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा।