दुनिया में कोरोना के कहर के बीच अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन का कोष रोकने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा कि वैश्विक समुदाय का फोकस इस समय कोरोना माहामारी पर होना चाहिए। कोविड -19 संकट पर अपनी ब्रीफिंग के दौरान, ट्रम्प ने अमेरिका द्वारा WHO के लिए फंडिंग रोकने की घोषणा की।
चीन ने बुधवार को कहा कि उसे अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन का कोष रोकने के निर्णय को लेकर ''काफी चिंता है। साथ ही उसने अमेरिका से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के समय वह अपने दायित्वों को पूरा करे।
चीन के अधिकारी झाओ लिजीआन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' अमेरिका के निर्णय से डब्ल्यूएचओ की क्षमताएं कम होंगी और महामारी के खिलाफ अभियान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग कम होगा। एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिनेवा स्थित निकाय पर जीवन रक्षक कदमों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था। इस समय कोरोना ने दुनियाभर में हाहाकार मचाया हुआ है। विश्व का एक तिहाई हिस्सा इससे चलते लॉकडाउन है जिसमें भारत भी शामिल है। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है।