सदस्यों की संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का तमगा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोरोना के खिलाफ जंग में भी अपनी ताकत दिखाएगी। पार्टी ने अपने सदस्यों से चंदा लेकर 5 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को मिशन मोड में जुटने को कहा है। बीजेपी के महासचिव भी पीएम-केयर्स में आ रहे फंड की समीक्षा कर रहे हैं। बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि फंड एकत्रित करने का काम जिला स्तर तक युद्ध स्तर पर चल रहा है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इस कैंपेन की निगरानी कर रहे हैं। वह हर दिन राज्य स्तर के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं।
सांसदों ने 1-1 करोड़ दिए - 5 हजार करोड़ रुपए के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील पर बीजेपी ने 400 करोड़ रुपए अपने सांसदों से जुटाए हैं। बीजेपी के 303 लोकसभा और 83 राज्यसभा सांसदों ने 1-1 करोड़ रुपए सांसद निधि से दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने वेतन को पीएम-केयर्स में दान किया है।
विधायकों से 800 करोड़ का टारगेट - इसके अलावा पार्टी के करीब 1400 विधायक और एमएलसी हैं। इन सभी ने पीएम-केयर्स में दान का संकल्प लिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी विधायकों और एमएलसी से करीब 800 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। कुछ सहयोगी दलों ने भी फंड में अपना योगदान देने की बात कही है।
बीजेपी के एक बड़े नेता ने कहा, 'कुछ लोग सांसद निधि और विधायक निधि से पैसे देने पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह आधारहीन है। सरकारी फंड का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जा सकता है। सांसद और विधायक अपना वेतन भी दे रहे हैं। यह अभूतपूर्व परिस्थिति है।'
18 करोड़ सदस्य देंगे 100-100 रुपए - पार्टी के एक सूत्र ने कहा, 'नेतृत्व ने सभी 18 करोड़ सदस्यों को पीएम केयर्स में 100-100 रुपए देने को कहा है। इससे करीब 1800 करोड़ रुपए आएंगे। 100 रुपए पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं के लिए है। सक्रिय सदस्य 2-4 लाख रुपए तक दे सकते हैं।' पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने इलाके के व्यापारियों और कारोबारियों से भी चंदा एकत्रित करें।
हर कार्यकर्ता 5 लोगों के लिए बनेगा सहारा - पार्टी ने अपने काडर को जमीन पर लोगों की मदद के लिए सक्रिय किया है। प्रत्येक कार्यकर्ता से कहा गया है कि कम से कम 5 बेसहारा लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था करें। बीजेपी के एक नेता ने कहा, 'बीजेपी किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देगी। लॉकडाउन में हमारा हर सदस्य कम से कम 5 लोगों को खाना खिलाएगा और रहने की व्यवस्था करेगा।'