कोरोना वायरस से जंग के बाद जोया मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी , फोटो शेयर कर बोलीं-अलविदा आइसोलेशन ICU

     अभिनेत्री जोया मोरानी 7 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाई गईं। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। बाद में जोया के पिता और प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी COVID-19 से पॉजिटिव पाए गए। हालांकि जोया मोरानी अब कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं और कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट करके दी। उनके इस पोस्ट को वरुण धवन ने भी शेयर किया है।



      अपनी इंस्टा स्टोरी में डॉक्टर्स और नर्सों के लिए लिखा कि मेरे योद्धाओं को अलविदा कहने और उन्हें हमेशा मेरी दुआएं देने का वक्त आ गया है। अलविदा आइसोलेशन आईसीयू। घर जाने का वक्त आ गया। अपनी फोटो में एक्ट्रेस जोया सर्जिकल मास्क पहने नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी सेल्फी में हॉस्पिटल के कुछ स्टाफ भी साथ दिखाई दे रहे हैं। 


   जोया और वरुण एक अच्छे दोस्त हैं। इसलिए जोया के पोस्ट को वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा  इस समय में सकारात्मकता का होना बहुत जरूरी है। हमारे डॉक्टर इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, वे वास्तव में हमारे लिए भगवान हैं। हम सभी को सकारात्मक रहना होगा ताकि हम इससे उबर सकें। मेरी दोस्त के घर लौटने और सेल्फ क्वारेंटाइन करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं। हालांकि बाद में वरुण ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और उन्होंने इंस्टा स्टोरी में जोया की पोस्ट शेयर की। 


  एक्ट्रेस जोया मोरानी के साथ उनकी बहन शजा मोरानी और पिता करीम मोरानी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन जहां शजा मोरानी बीते शनिवार ही नानावटी अस्पताल से डिस्टार्ज हो गईं हैं तो वहीं उनके पिता का अभी अस्पताल में इलाज जारी है।