लखनऊ के अब तक 5 इलाके सील, मस्जिदों में ठहरे थे तबलीगी जमात के लोग, 4 और मिले कोरोना पॉजिटिव

     लखनऊ कैंट का कसाईबाड़ा इलाका सील किए जाने के बाद रविवार को राजधानी के चार और इलाके सील कर दिए गए। इन जगह की मस्जिदों में जमाती ठहरे थे। पुलिस-प्रशासन ने सबको क्वारंटीन करवाया था। जांच रिपोर्ट में तीन जगह रुकने वाले जमातियों में चार पॉजिटिव पाए गए हैं। एक जगह की रिपोर्ट आनी बाकी है।

     एडीसीपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कैसरबाग के फूलबाग स्थित रहमानिया मस्जिद में ठहरे 15 जमातियों में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी जमाती जयपुर के रहने वाले हैं। सतर्कता बरतते हुए फूलबाग इलाके को 15 पॉइंट से सील करने के साथ ही नगर निगम की मदद से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसी तरह तालकटोरा के आलमनगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में ठहरे 12 जमातियों को बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है। जांच में एक जमाती पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में आलमनगर का पीर बक्का का पूरा इलाका सील करने के साथ ही 12 रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

   उधर, एसीपी बाजारखाला अनिल यादव ने बताया कि सआदतगंज के यासीनगंज स्थित गुलाबनगर इलाके में एक मस्जिद में ठहरे 9 जमातियों को तीन अप्रैल को अस्पताल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में एक जमाती पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार सुबह गुलाबनगर इलाके को सील कर दिया गया। छह पॉइंट पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं वजीरगंज के अस्तबल चारबाग इलाके में एक मस्जिद से 13 जमातियों को दो दिन पहले अस्पताल पहुंचाया गया था। अब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन सावधानीवश पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

कसाईबाड़े में स्वास्थ्य विभाग टीम से अभद्रता - कैंट के कसाईबाड़ा स्थित मस्जिद में जमातियों के रुकने की पुष्टि के बाद इलाका सील किया जा चुका है। वायरस की चपेट में आने वालों की पहचान के लिए रविवार सुबह स्क्रीनिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इलाकाई लोगों ने अभद्रता के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। समझाने और बात न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद लोग शांत हुए और टीम काम शुरू कर सकी। इंस्पेक्टर कैंट मनोज सिंह के अनुसार लोगों को टीम के आने की जानकारी नहीं थी। इसी के कारण कुछ दिक्कत हुई थी।