मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा की कीमत के मास्क के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो तय दाम से कई गुना ज्यादा कीमत पर मास्क बेच रहा था. क्राइम ब्रांच ने ये गिरफ्तारी मुंबई के रे रोड इलाके से की है. आरोपी मास्क की जमाखोरी कर ज्यादा दाम पर बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया. दरअसल, पुलिस को मास्क की जमाखोरी की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम खरीदार बनकर रे रोड पर स्थित इस शख्स की दुकान पर पहुंची.
आरोपी के पास से 63,950 एन-95 मास्क बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1.28 लाख के करीब है. जबकि 31,000 थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क भी पुलिस को मिले, जिनकी कीमत 8 लाख के करीब है. 36 साल के इस आरोपी का नाम मुर्तजा अब्दुल तय्यब अत्तारी है. अत्तारी के खिलाफ मुंबई के शिवदी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अत्तारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 3, 7, 8 और 9 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत भी अत्तारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कोरोना (कोविड -19) के भीषण तरीके से फैलने पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तुओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसका उपयोग संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है. कई अस्पतालों में मास्क की किल्लत बताई जा रही है. मुंबई में बुधवार को ही म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एक आदेश के जरिए हर किसी के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.