मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्यां 93 हो चुकी है जिसमें 552 रिपोर्ट्स अभी भी प्रतीक्षारत है जबकि पूरे मुरादाबाद मण्डल में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्यां 150 हो चुकी है । मेडिकल टीम लगातार सेम्पलिंग कर रहीं है जिसमें हॉटस्पॉट इलाके में अब तक 700 से ज्यादा मरीजों सेम्पलिंग की सेम्पलिंग की जा चुकी है और सबसे ज्यादा पॉज़िटिव केस बारबालन एरिया से मिले है । हॉट स्पॉट एरिया को सेनटाइज़ करने का कार्य तेजी से नगर निगम टीम ने शुरु कर दिया है ।
(PHOTO - डॉ. भीमराव आंबेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद में SICP 2019 के शपथ समारोह में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते ADG श्री राजीव कृष्णा)
उधर केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की वृद्धि रोकने को लेकर उरमू मुरादाबाद ने सांकेतिक विरोध किया है और 25 से 31 अप्रैल तक विरोध सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय किया है । कोरोना से लड़ाई के लिए 125 प्रशिक्षु दरोगा पुलिस दल में शामिल हो गए । डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में सभी प्रशिक्षु को सोशल दूरी का पालन करते हुए एडीजी राजीव कृष्णा द्वारा शपथ दिलाई गई । बेहतर प्रदर्शन के आधार पर योगेंद्र कुमार यादव सवार्ग सर्वोत्तम कैंडिडेट बने ।