मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अभी भी नियंत्रण में हैं । जिले में अब तक सिर्फ एक ही मरीज कोरोना सकारत्मक पाया गया है । पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है रात भर खुद एसपी सिटी मुरादाबाद गस्त कर रहें हैं और बाइक, कार से बिना कारण घूमने वाले व्यक्तियों के चालान पुलिस द्वारा काटे जा रहें हैं ।
(Photo - पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मुरादाबाद द्वारा रात्रि चेकिंग करते हुए)
जिले में विभिन्न कॉलेज को आश्रय स्थल के रुप में तैयार किया जा रहा जिससे दिल्ली से आने वाले मजदूरों को इन आश्रय स्थल पर ठहरा कर गाँव से अलग रखा जा सके । इन मजदूरों को भोजन की पूर्ति सामूहिक भोजनालय से की जाएगी जिसका अस्थाई निर्माण बिजली घर परिसर में बनाया गया है ।
विगत दिवस दुबई से मुरादाबाद लौटे 5 नागरिकों को घर में क्वारंटाइन किया गया है । उधर डीएम मुरादाबाद ने उत्तरखंड से लगी सीमाओं को सील करने के आदेश दिए, साथ ही तहसील ठाकुरद्वारा में सामुदायिक स्वास्थय सेवा केंद्र में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया ।