मुरादाबाद पुलिस ने किया बाजार का निरीक्षण 
                                                मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य

 

     मुरादाबाद पुलिस ने गुरूवार के दिन बाजार में आवश्यक वस्तु का निरीक्षण किया । पुलिस का फोकस बाजार व्यवस्था पर इस बात पर रहा कि आवश्यक वस्तुएं आम जानता के बीच आसानी से उपलब्ध है या नहीं कहीं किसी वस्तु की कालाबजारी तो नहीं हो रही या कोई वस्तु ऊँचे दामों पर तो नहीं बेची जा रहीं । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाजार आवश्यक वस्तु की उपलब्धता को सुचारु रुप से पाया ।

(Photo -  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद द्वारा नगर क्षेत्र में डोर टू डोर उचित दर पर सब्जी विक्रय हेतु लगाये गये मोबाइल वाहनों को चेक करते हुए

 


 

     वही दूसरी तरफ मुरादाबाद में दिल्ली तबलीगी जमात से जुड़े 150 लोगों को घर में क्वारंटाईन किया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज के संपर्क में आने पर 20 कर्मचरियों को होटल रीगल में क्वारंटाईन किया गया है. इन 20 कर्मचरियों में 4 डॉक्टर, 8 स्टाफ नर्स, 6 वार्ड बॉय और 2 सफाई कर्मचारी शामिल है । इसके साथ ही बरेली के कोरोना संक्रमित साथी के संपर्क आए 13 रेलवे कर्मियों को पहले ही मुरादाबाद रेल रेस्ट हाउस में क्वारंटाईन किया जा चुका है और गुरुवार को इन 13 रेलवे कर्मचरियों की फैमिली को भी घर अंदर क्वारंटाईन कर दिया गया ।