मुस्लिम वेंडर के गली में आने पर पाबंदी वाला वीडियो वायरल - पुलिस ने दर्ज किया केस

     देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में फल-सब्जी वाले वेंडर गली-मोहल्लों में जाकर बिक्री कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मुस्लिम वेंडर का गली में आना मना .



     सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देश की राजधानी में नॉर्थ दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बोलते हुए सुनाई दे रहा है कि जो फल-सब्जियों के मुस्लिम वेंडर हैं उनका गली में आना मना है. इसके साथ ही उनके आई कार्ड देखने की बात भी वायरल वीडियो में कही जा रही है. आई कार्ड देखकर एंट्री देने की बात भी वायरल वीडियो में कही गई.


   इस वीडियो में शख्स यह भी कहता हुआ दिखाई दिया कि एक वेंडर ने अपना हिंदू नाम बताया, लेकिन जब उसका आई कार्ड देखा गया तो वह मुस्लिम निकला. इस वीडियो में 2 रेहड़ी वाले शख्स भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं जो शख्स बोल रहा है वह वीडियो में दोनों को कह रहा है कि कल से बिना आई कार्ड के तुम लोगों को गली में घुसने नहीं देंगे.


     साथ ही इस वीडियो में बहुत सारे लोग गली में कुर्सियां डालकर बैठे हुए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गली में रेहड़ी वालों की एंट्री को लेकर यह मीटिंग हो रही है. वीडियो में बोलता हुआ शख्स बाकी लोगों से भी अपील कर रहा है कि वह भी अपनी गली-मोहल्ले में मुस्लिम रेहड़ी वालों को न आने दे.


   वहीं इस वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में वीडियो में जो शख्स बोलता हुआ सुनाई दे रहा है, दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो 5 अप्रैल का है.