राम नवमी के दिन राम यंत्र स्थापित करना बड़ा ही लाभकारी है । इस राम यंत्र को राम नवमी के दिन अपने घर में, ऑफिस में या अन्य किसी भी स्थान पर स्थापित कर सकते हैं ।
राम नवमी 2020 : माना जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मध्याह्न में, यानी दोपहर के समय कर्क लग्न में हुआ था। उस समय चन्द्रमा पुनर्वसु नक्षत्र में था और सूर्य मेष राशि में था। राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। इस दिन व्रत रखने के पीछे अलग-अलग मत हैं। कुछ लोग राम नवमी के व्रत को केवल नित्य मानते हैं तो कुछ लोग नित्य और काम्य दोनों। नित्य से यहां मतलब है कि राम नवमी का व्रत केवल राम-भक्तों द्वारा किया जा सकता है, जबकि जो लोग विशिष्ट फल चाहते हैं, उनके लिये यह काम्य है।
अगस्त्यसंहिता में आया है कि यह व्रत सबके लिये है। वहीं निर्णयसिन्धु और तिथितत्व जैसे ग्रन्थों का निष्कर्ष है कि रामनवमी का व्रत नित्य और काम्य दोनों है। अतः जो राम-भक्त हैं या जो राम-भक्त नहीं हैं, वो भी किसी विशिष्ट इच्छा की पूर्ति के लिये रामनवमी का व्रत रख सकता है।
हवन करना है शुभ
इस दिन पूजा आदि के बाद हवन करने का भी विधान है। आज के दिन तिल, जौ और गुग्गुल को मिलाकर हवन करना चाहिए। हवन में जौ के मुकाबले तिल दो गुना होना चाहिए और गुग्गुल आदि हवन सामग्री जौ के बराबर होनी चाहिए। राम नवमी के दिन घर में हवन आदि करने से घर के अन्दर किसी भी प्रकार की अनिष्ट शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाता और घर की सुख-समृद्धि सदैव बनी रहती है। आज के दिन अयोध्या में विशेष रूप से राम जी के दर्शन का भी महत्व है।
आज राम नवमी के दिन राम यंत्र स्थापित करना बड़ा ही लाभकारी है । इस राम यंत्र को राम नवमी के दिन अपने घर में, ऑफिस में या अन्य किसी भी स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। यहां एक बात ध्यान रखना है कि- इस समय कोरोना से जो परिस्थिति बनी है उसमे ऑफिस जाना संभव नहीं है। लिहाजा इस यंत्र को आप बाद में भी अपने ऑफिस में स्थापित कर सकते है।
इन मंत्रों के साथ करें राम यंत्र का जाप
- जीवन में राम यंत्र से मिलने वाले लाभ की अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको राम यंत्र सामने रखकर ह्रीं रामाय नमः। इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन बड़ा ही सुखी रहेगा।
- अगर आप विद्या के क्षेत्र में लाभ पाना चाहते हैं, तो आज राम नवमी के दिन राम यंत्र को अपने सामने रखकर 108 बार ये मंत्र पढ़ना चाहिए। मंत्र है – ऐं रामाय नमः। आज के दिन ऐसा करने से आपको श्रेष्ठ विद्या की प्राप्ति होगी। जरूरी नहीं है कि इसका लाभ केवल पढ़ाई कर रहे बच्चे ही उठा सकते हैं। अगर आप बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं, तो भी आपको नई चीज़े सीखने-समझने और पढ़ने की जरूरत तो पड़ती ही है और डाक्यूमेंटेशन का काम तो हर जगह होता है। अतः राम यंत्र के इस उपाय का फायदा हर कोई उठा सकता है।
- अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं, अपनी इनकम में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको राम यंत्र सामने रखकर श्री राम के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है –श्रीं रामाय नमः। आज के दिन ऐसा करने से आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।