संयुक्त अरब अमीरात ने PM नरेंद्र मोदी से मांगी मदद - कोरोना से बचाने के लिए चाहिए भारतीय डॉक्टर और नर्स

     दवा के बाद अब दुनिया भारत से कोरोना वॉरियर्स भी मांग रही है। कोरोन वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने मोदी सरकार से भारतीय डॉक्टर और नर्स भेजने की मांग की है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 



     1 करोड़ से कम जनसंख्या वाले यूएई में 11 हजार कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं और हर दिन औसतन 500 नए मरीज मिल रहे हैं। यूएई विदेशों में पढ़े डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ पर निर्भर करता है, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं। उनमें से कई छुट्टी पर थे जब दिल्ली और अबु धाबी ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए यात्री विमान सेवा पर रोक लगा दी थी। 


 
मोदी सरकार से दो अपील - केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, ''हमारे पास दो अपीलें आई हैं। एक तो उन स्वास्थ्य कर्मियों को भेजने के लिए जो विमान सेवा बंद किए जाने के समय भारत में थे और इसलिए अपनी ड्यूटी पर नहीं लौट पाए और साथ ही इस संकट में मदद के लिए कुछ समय के लिए डॉक्टरों और नर्सों की सेवा लेने की स्वीकृति मांगी गई है।''
 
सरकार कर रही विचार, UAE विमान भेजने को तैयार - अधिकारी ने कहा कि इन अपीलों पर सरकार विचार कर रही है। अधिकारी ने बताया कि अबु धाबी ने अपने यहां के हॉस्पिटल्स में कार्यरत भारतीयों के लिए विशेष विमान भेजने की पेशकश की है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते को देखते हुए पहले अपील पर पहले पूरा किया जाएगा।