सिविल डिफेंस के लोग हुए सक्रिय, बांटा जरूरतमंदो को भोजन
                                                मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद के सिविल डिफेंस के लोग इस कोरोना  महामारी में समाज सेवा के लिए सक्रिय हो गये हैं । सिविल डिफेंस के लोग वहाँ वहाँ पहुँच भोजन मुहैया करा रहें हैँ जहाँ जरुरतमंद स्वयँ भोजन जुटा पाने में असमर्थ हैं.

(Photo - जरूरतमंदों को खाना बांटते सिविल डिफेंस के लोग)

 


 

     वही दूसरी तरफ गुरुवार रात मुरादाबाद में एक अजीवो गरीब मामला सामने आया जिसमें जिसमें एक कोरोना का संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल से भाग कर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया जिसे बाद में समझा बुझा कर आइसोलेशन वार्ड में दुबारा भर्ती किया गया हालांकि उक्त मरीज की कोरोना रिपोर्ट आनी अभी वाकी हैं ।

   जिले में शुक्रवार को 6 और कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गये जिसे बाद में जाँच के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । अब नए नियम के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज 32 बेड़ों वाले केन्द्रीय पुलिस अस्पताल में भर्ती होंगे । इधर मुरादाबाद रेल मण्डल ने भी रेल कर्मियों के लिए संक्रमण से बचने के लिए नई हेल्प जारी कर दी है जो इस प्रकार है - 7817008658