बॉलीवुड इंडस्ट्री के धाकड़ स्टार जयदीप अहलावत को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। खट्टा मीठा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो से लेकर राजी जैसी फिल्म में अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने हाथी राम चौधरी की भूमिका निभाई है। सीरीज में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि जयदीप एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे बल्कि वह आर्मी ऑफिसर बनने के सपने देख रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक दिन वह इतने बेहतरीन एक्टर बनकर उभरेंगे कि हर तरफ उनकी तारीफ होगी।
एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप ने बताया कि वह उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह आर्मी ऑफिसर बनेंगे। उन्होंने कहा, मैं हरियाणा से हूं, जहां इंडियन आर्मी को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज रहता है। मैंने बचपन में सोच लिया था कि मुझे आर्मी ऑफिसर बनना है। पढ़ाई के दौरान मेरा साहित्य से भी बहुत लगाव था। मैं काफी पढ़ता था और ऐसे में मैं थियेटर से भी जुड़ गया। फिर यही मेरी दुनिया बन गई.
जयदीप ने बताया कि फौज में जाने के लिए मैंने एनडीए का एक टेस्ट दिया था, लेकिन पास नहीं हुआ। फिर सीडीएस का फॉर्म भरा। टेस्ट पास किया, लेकिन एसएसबी में फेल हो गया। इसके बाद जयदीप ने एक्टिंग पर फोकस करना जारी रखा।