आतंकवाद पर सेना के 'ऑपरेशन चकुरा' का प्रहार - नायकू के खात्मे के बाद हिज्ब को एक और बड़ा झटका

     दक्षिणी कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। आईईडी बनाने की सामग्री समेत कई हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हाल ही में हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन को दूसरा बड़ा झटका लगा है।



     शनिवार को 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने चकुरा गांव में साझा ऑपरेशन चलाया। इस बीच एक घर से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इसे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने एकत्र किया था। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।


     बरामद हथियारों में एक एसएलआर, दो पिस्टल, आईईडी बनाने का सामान जिसमें विस्फोटक, बैटरी डेटोनेटर के साथ भारी मात्रा में कारतूस हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य चीजों की बरामदगी हुई है। सुरक्षाबलों के अनुसार आतंकी पुलवामा में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।